SHAHEED BHAGAT SINGH PHYSICAL ACADEMY
शहीद भगतसिंह यूथ फाउंडेशन एक निःशुल्क सामाजिक संस्था है जो कि MP के शहडोल जिले में स्थित है, इस संस्था के द्वारा ही युवाओ को स्वावलंबन बनाने,स्वस्थ बनाने से लेकर रोजगार की उपलब्धता की दृष्टि से निःशुल्क शहीद भगतसिंह #PhysicalTraining सेंटर के माध्यम से पुलिस उपनिरीक्षक(SI), कांस्टेबल,ARMY,CISF, रेल्वे पुलिस(RPF), बीएसएफ(BSF) के फिजिकल टेस्ट की तैयारी निःशुल्क कराई जाती है।
यह संस्था विगत 5 वर्षों से निःशुल्क संचालित है एवं इस संस्था ने अभी तक 60 से भी ज्यादा पुलिस उपनिरिक्षक, कांस्टेबल,आर्मी में सफल परिणाम दिए हैं, यह मध्यप्रदेश का सर्वोत्तम और अत्यधिक परिणाम देने वाली #PhysicalAcademy है। इस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षित प्रशिक्षण प्राप्त अनुभवी प्रशिक्षिक (coach) द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है जो कि सम्पूर्ण रूप से वैज्ञानिक पद्धति से दी जाती है। प्रतियोगी फिजिकल परीक्षाओ के साथ-साथ एथलेटिक्स, हैंडबाल,मैराथन, कबड्डी, खो-खो,फुटबॉल,एवं अन्य खेलो की भी ट्रेनिंग कुशल प्रशिक्षकों द्वारा निःशुल्क दी जाती है एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की लिखित परीक्षा की भी तैयारी निःशुल्क करायी जाती है।
Fitness
Education
News
Performance Overview
Avg. Daily Views
(Shorts)
Avg. Daily Views
(Videos)
Avg. Views per Content
(Shorts)
Avg. Views per Content
(Videos)
Algorithm Score
Engagement Level
Activity Level